हस्तकलाकर

हम हस्तकलाकर है जो …..

माटी से मूरत है पत्थर से भगवान बना देते है।

धागा हथकरघे में लगाए तो कपड़ा और हाथो पर लपेटे तो स्वेटर बना देते है ,

 

हम  हस्त कला कार हैं जो …

रंगो को दीवार, कपड़ा , हाथो पर सजा देते है और ज़मीन पर लगाए तो रंगोली बना देते है।

बिना डिग्रियों के ही अपनों मेहनत से मास्टरी हांसिल की जो पीएचडी करने के बाद भी महारथ नहीं आती हैं ,

 

हम हस्त कलाकार है जो …

कागज़ को भी सजीला बना देते हैं और बेजान लकड़ी को खूबसूरत बनाकर जान डाल देते है।

काँच पर नक्काशी तो कभी शीशे को भी चमकाया  है,

 

हम हस्त कलाकार है जो …

हमने इतिहास को जीवित रखा है और पन्नों पर नहीं पहाड़ो पर भी तराशा हैं ।

सबने रेत के घर बनाये है और हमने रेगिस्तान में महल बनाये है,

 

हम हस्त कलाकार है जो ….

घास को भी कीमती बना देते है और कचरे को रिसायकल और अपसायकल कर उपयोगी बना देते है ।

ज़रूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेते है पर अपनी कला पर आंच नहीं आने देते है ,

 

हम हस्त कलाकार है जो …

जमीन से जुड़े हैं इसलिए आज भी हस्त कला का दामन थामे हुए है ।

यही भारत की धरोहर अपने बच्चों को सिखा कर हस्तशिल्प को अमर कर जाते है ,

 

हम हस्त कलाकार है जो …

यह सिर्फ कला ही नहीं मानवता भी सींचते है जिसमे कोई ऊंच नीच या भेद भाव नहीं होता हैं  , तभी तो सभी समान हैं ।

 कला का कोई जेंडर या धर्म नहीं होता है और यही कर्म के मोती देश को जोड़े रखने के लिए महान होते  हैं ,

 

हम हस्त कलाकार है जो…

पीढ़ी दर पीढ़ी चलायमान होते है इनकी कला मे आधुनिकरण और परम्परागत शैली का भी मेल होता है । तभी तो फ्यूशन का तड़का लगाते है,

 

हम हस्तकालकार हैं जो….

मेहनत को मेहनताना मात्र के लिए नहीं करते है ये तो देश की पहचान होते है ।

 तभी तो कोई फ्रेम नहीं पूरा हिंदुस्तान ही इनका केनवास होता है ,

 

हम हस्त कलाकार है जो…

कभी ईद को सलमा सितारो से लिबास चमकाते है तो दीवाली पर दिये की रौनक बन जाते है ।

हम हस्त कला कार हैं जिन्होंने भारत को आज भी  सोने की चिड़िया बनाया हुआ और अब भी हस्तकला को अपने हाथो मे संजोये और संभाल कर रखा है ,

 

हम हस्तकलाकार हैं जिन्होंने हुनर को ही नहीं निखारा है आप लोगो ने तो पूरा देश सजाया है ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *